पता नहीं अंतिम-15 खिलाड़ी कौन होंगे : मोर्गन

  • Follow Newsd Hindi On  

लीड्स, 20 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन अपनी मेजबानी में शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम को लेकर अब भी निश्चित नहीं हैं।

मोर्गन ने पांचवें और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान पर मिली 54 रनों की जीत के बाद कहा कि खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयन काफी जटिल बना दिया है।


क्रिकंफो ने मोर्गन के हवाले से कहा, “15 के बारे में मुझे नहीं पता। हमने अब तक जो भी उपलिब्ध हासिल की है, उस पर सभी खिलाड़ियों को गर्व होना चाहिए। खिलाड़ियों की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन ने चयन काफी जटिल बना दिया है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन चोट और अन्य चीतों के चलते सभी 17 खिलाड़ियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।”

इस बीच, पांचवें मैच में पांच विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स ने कहा है कि उन्हें टीम में शामिल होने की पुष्टि का इंतजार रहेगा।


उन्होंने कहा, ” हर कोई बुलावे को लेकर चिंतित है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)