‘पति पत्नी और वो’ ने पहले दिन ‘पानीपत’ को पछाड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 7 दिसंबर (आईएएनएस)| ‘पति पत्नी और वो’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.10 करोड़ का व्यापार किया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने ऑस्कर नामित निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘पानीपत’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अब तक 4.12 करोड़ का व्यापार किया है। एक बयान के अनुसार, “‘पानीपत’ की शुरुआत अपेक्षित हुई और शाम के शो में इसमें वृद्धि हुई। फिल्म ने पहले दिन 4.12 करोड़ एनबीओसी का व्यापार किया।”

इस ऐतिहासिक फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, कृति सैनन, जीनत अमान जैसे कलाकार हैं। फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है।


वहीं मुद्दसर अजीज की ‘पति पत्नी और वो’ बीआर चोपड़ा की साल 1978 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है।

ट्रेड एनालाइसिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर आंकड़े जारी करते हुए लिखा, “‘पति पत्नी और वो’ ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। यह अन्य बड़ फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है, नतीजतन स्क्रीन/शो बंट रहे हैं। दूसरे व तीसरे दिन व्यापार में वृद्धि होने की उम्मीद। कार्तिक आर्यन के सबसे बड़े ओपनर में शामिल। शुक्रवार को 9.10 करोड़ का व्यापार।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)