पटना में सीबीआई दफ्तर के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में शुक्रवार को पटना में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा के तहत पटना में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद सीबीआई कार्यालय के सामने कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

धरना में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सीबीआई जैसी जांच एजेंसी का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है, यह अब सबके सामने आ गया है।


उन्होंने कहा, “राफेल खरीद घोटाले की सच्चाई उजागर होने से पहले ही सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को जिस तरह देर रात दो बजे छुट्टी पर भेज दिया गया, इससे संदेह उत्पन्न होना स्वाभाविक है। सरकार को बचाने के लिए ऐसा किया गया। इस कृत्य पर हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग करते हैं।”

कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी समर्थन किया। विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल तो नहीं हुए हैं, लेकिन पार्टी कांग्रेस के इस आयोजन का नैतिक समर्थन करती है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)