दुनिया भर में ऑफलाइन हुआ PUBG गेम, जानें वजह

  • Follow Newsd Hindi On  
PUBG Mobile addict in Punjab spends over Rs 2 lakh from his grandfather's pension bank account

PUBG मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए सोमवार को एक बुरी खबर आयी। 18 फरवरी के दिन दुनियाभर में ये गेम कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। भारत में भी दोपहर तक ये गेम बंद रहा। PUBG के सर्वर के अपडेट लिए इसे कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा, ये जानकारी ट्वीट द्वारा PUBG Mobile ने दी थी।


PUBG के लिए कुछ अपडेट उपलब्ध किया जाएँगे, इसीलिए टेनसेंट डेवलपर्स के PUBG मोबाइल को कुछ देर के लिए ऑफ़ लाइन किया है। नये अप्डेट आने के बाद यूजर सेटिंग में जाकर डिसेबल कर सकते है और ये सुविधा सिर्फ़ एक महीने के लिए तक उपलब्ध है । इसके अलवा नये बंदूक़ और सप्लाई भी दिया जाएगा। PUBG मोबाइल गेम लॉंचिंग के बाद से अब तक काफ़ी अपडेट दिए जा चुके हैं।

बता दें कि साल की शुरुआत में ही Vikendi Show Map अप्डेट दिया गया था। इस अप्डेट में प्लेयर्स को नये नये और रोमांचकारी फीचर्स दिए गए है। इसमें स्नो मोबाइल और हायटेक बंदूकें थीं। PUBG मोबाइल जल्द ही 0.11. 0 अपडेट देने की तैयारी में है। इस अपडेट में प्लेयर्स को ज़ोम्बी मोड दिया जाएगा। इन सब अपडेट का आंनद यूजर उठा पाएंगे।



पबजी मोबाईल गेम: जब 90 फीसदी छात्रों ने स्कूल जाना छोड़ा, जानें कहां

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)