PUBG Mobile India launch date: लॉन्च में फिर आया नया रोड़ा, जानें कब तक करना होगा लॉन्च का इंतज़ार

  • Follow Newsd Hindi On  
PUBG Mobile India: पबजी मोबाईल इंडिया की वेबसाइट लाइव, जानें भारत में कब आएगा ऐप

PUBG Mobile India launch date: PUBG  के भारत में बैन होने के बाद PUBG Corporation ने Tencent Games से PUBG Mobile के सभी अधिकार वापस ले लिए थे।  लोकल बदलावों के साथ भारत के लिए खास PUBG Mobile India की घोषणा की, लेकिन लॉन्च करने में एक के बाद एक मुश्किलें सामने आ रही हैं।

अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही दो RTI के जवाब में Meity pubg ने भारत में PUBG को किसी प्रकार की अनुमति न दिए जाने की जानकारी दी थी और अब एक नई रिपोर्ट सामने  आ रही हैं,  इस रिपोर्ट के अनुसार आगामी पबजी मोबाइल इंडिया के भारत में मार्च से पहले लॉन्च होने की संभावना बहुत ही काम है।


हालांकि टीज़र जारी करने के बाद से ही गेम के लॉन्च को लेकर कई विवाद देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो अभी गेम लवर्स को अगले साल मार्च तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

एक खबर के मुताबिक साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉरपोरेशन के ऑफिशियल ने कहा है कि PUBG Mobile India 2021 मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है।

PUBG कॉरपोरेशन के ऑफिशियल के हवाले से कहा गया है कि पबजी की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इसे भारत में जल्द से जल्द वापस लाया जाए, लेकिन  अभी तक इस मामले में कोई लांच की कोई  नई खबर नहीं आ रहा। रिपोर्ट में पबजी कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि  उन्हें नहीं लगता कि अगले कुछ महीनों में पबजी मोबाइल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।


आपको बता दें कि हाल में एक RTI में इस बात का खुलासा किया गया है कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने अभी तक PUBG Mobile India लॉन्च के लिए इजाज़त नहीं दी है।
वहीं कुछ दिन पहले PUBG Corporation ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी।

उस प्रेस रिलीज में कहा गया था कि PUBG अब भारत में PUBG Mobile India के नाम से वापसी करने वाला है।
कंपनी भारत में सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुछ अपडेट्स के साथ इस गेम को लॉन्च करेगी।  कंपनी ने इसमें 100 मिलियन डॉलर निवेश की भी बात कही थी।

बता दें कि  सितंबर में PUBG Mobile के बैन होने के बाद PUBG Corporation ने मोबाइल वर्ज़न को संभाल रही गेम कंपनी Tencent Games से गेम के सभी अधिकार वापस ले लिए थे और भारत में एक नई कंपनी PUBG Mobile India के नाम से रजिस्टर  किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)