भारत में आज से काम करना बंद कर देगा PUBG मोबाइल, सरकार लगा चुकी है बैन

  • Follow Newsd Hindi On  
भारत में आज से काम करना बंद कर देगा PUBG मोबाइल, सरकार लगा चुकी है बैन

पबजी (PUBG) मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट आज से भारत में काम करना बंद कर देगा। कुछ दिन पहले ही पबजी मोबाइल के डेवलपर की ओर से एक पोस्ट में कहा गया था कि भारत में बैटल रॉयल-स्टाइव गेम्स की भारत में वापसी की संभावना है। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले भारत सरकार ने पबजी समेत 224 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगाई गई थी।

टेंसेंट गेम्स ने आज से पबजी मोबाइल के भारत में काम ना करने की घोषणा करते हुए कहा है कि, यह बेहद अफसोस की बात है। टेंसेंट गेम्स ने फेसबुक पर एक पोस्ट में भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट फैंस को समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यूजर्स के डेटा की सुरक्षा करना हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही है।


कंपनी ने आगे कहा कि, भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और रेग्युलेशंस का उन्होंने हमेशा अनुपालन किय। हमारी प्राइवेसी पॉलिसी में सभी यूजर्स की गेमप्ले जानकारी को पारदर्शी तरीके से प्रोसेस किया जाता है। टेंसेंट पबजी मोबाइल के डेवलपर पबजी कॉर्पोरेशन को सभी अधिकार लौटा रहा है, जो कि क्राफ्ट्स गेम यूनियन की कंपनी है।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, अलीपे, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग, गवर्नमेंट वीचैट, टेनसेंट वेयुन, आपुस लांचर प्रो, आपुस सिक्योरिटी, कट कट, शेयरसेवा बाइ श्याओमी और कैमकार्ड के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)