पुलिस कार्रवाई से शराब माफियाओं में खलबली

  • Follow Newsd Hindi On  

कुशीनगर, 15 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। जिले के तरयासुजान क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद पुलिस की कार्रवाई से शराब माफिया में खलबली मच गई है।

पुलिस ने कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के रामजीता मटहिनिया निवासी हरेंद्र यादव को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। उससे संक्षिप्त पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। पुलिस की पड़ताल में 20 से अधिक नाम सामने आए हैं, जो अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं और कारोबारियों को संरक्षण देते हैं। इसमें से छह-सात लोग बिहार के बताए जा रहे हैं।


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, राजीव नारायन मिश्र ने कहा, “शराब कांड से जुड़े प्रत्येक आरोपी को जेल भेजा जाएगा। मुख्य आरोपी हरेंद्र यादव को राजस्थान से लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड बन गया है। उसे शनिवार को यहां अदालत में पेश किया जाएगा। उससे गहन पूछताछ होगी तो इस धंधे से जुड़े लोगों का पता चलेगा। अपराध से अर्जित उसकी संपत्ति की जांच करके कुर्की और गैगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साथ अब पीएसी भी छापा डालेगी। संरक्षणदाताओं को भी जेल भेजा जाएगा।”

मिश्र के अनुसार, शराब कांड में शामिल जवही दयाल चैनपट्टी निवासी आरोपी राजेंद्र जायसवाल और हरि निषाद को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, जबकि नामजद चर्चित आरोपी दूधनाथ पुलिस की पकड़ से दूर है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)