पुलिस के अनुरोध के बाद ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे पवार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जाने का फैसला रद्द कर दिया है। दरअसल, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने पार्टी सुप्रीमो से ईडी कार्यालय न जाने की अपील की थी, जिसे उन्होंने मान लिया। पार्टी प्रमुख के घर के बाहर एकत्र हुए मीडियाकर्मियों से पवार ने कहा, “कानून और आदेश के उल्लंघन की संभावित आशंका, जो आम जनता के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है, इसे देखते हुए मैंने वहां (ईडी) न जाने का फैसला लिया है। अब वहां किस तारीख को जाना है, इस पर मैं जल्द निर्णय लूंगा।”

78 वर्षीय इस अभिनेता ने ईडी द्वारा दायर मामले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था। उनका कहना है कि महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक में निदेशक रहने के दौरान कथित 25,000 करोड़ घोटाले में वे शामिल नहीं हैं।


पवार ने उनके समर्थन में आए कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और अन्य, सत्तारुढ़ पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना और अन्य सभी दलों का शुक्रिया अदा किया।

पवार ने आगे बताया कि ईडी जाने की उनकी योजना उन्होंने रद्द कर दी है, अब वे अपने गृह जिला पुणे और आसपास के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर जाएंगे, गुरुवार को 21 लोगों की मौत हो गई थी।

एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र आव्हाद ने बताया कि बर्वे पवार से मिलने और ईडी कार्यालय न जाने की अपील करने के लिए उनके घर आए थे। आयुक्त ने उन्हें गुरुवार की रात से लागू निषेधात्मक आदेशों का हवाला देते हुए प्रवर्तन निदेशालय न जाने का अनुरोध किया था।


एनसीपी प्रमुख के न जाने के फैसले के पहले ईडी ने भी पवार को एक अनुरोध पत्र भेजकर उनसे कार्यालय न आने की अपील की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)