पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी : बिहार डीजीपी

  • Follow Newsd Hindi On  

छपरा, 21 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की शाम अपराधियों की गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद बुधवार को यहां पहुंचे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने से इंकार करते हुए कहा कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच के लिए सक्षम है।

पुलिस के मुतबिक, छापेमारी करने गई विशेष जांच दल (एसआइटी) की टीम के वाहन पर मंगलवार की शाम अपराधियों ने मढ़ौरा बाजार पर अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलबारी कर दी थी। इस घटना में एक सहायक निरीक्षक (सब इंसपेक्टर) सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अपराधी पुलिस से एक एके-47 भी लूट ले गए।


शहीद सब इंस्पेक्टर मिथिलेश भोजपुर की पियरौंटा पंचायत के नागोपुर गांव के रहने वाले थे जबकि दूसरे पुलिसकर्मी फारूक सहरसा के गम्हरिया निवासी थे।

पुलिस महानिदेशक पांडेय ने बुधवार को कहा, “अपराधियों ने कायराना हरकत की है। इस मामले में हर एंगल से जांच होगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में खुद सक्षम है।


इससे पहले यहां पहुंचने पर डीजीपी ने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर अंतिम सलामी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसका नतीजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा। कानून क्या चीज है? सिस्टम क्या चीज है? अब ये बातें जल्द ही अपराधियों को पता चल जाएंगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)