पुलवामा आत्मघाती हमले का मुख्य साजिशकर्ता मारा गया (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 11 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को मारा गया जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकवादी सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक था।

  हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।


चिनार कोर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल के.जे. एस. ढिल्लों ने कहा, “14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता मुदासिर खान उर्फ मुहम्मद भाई को उसके पाकिस्तानी सहयोगी खालिद के साथ मार गिराया गया।”

इस मौके पर उनके साथ जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी भी मौजूद थे।

त्राल क्षेत्र के पिंगलिश गांव में रविवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुदासिर खान और खालिद मारे गए। जिस घर में दोनों ने पनाह ली थी, उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।


लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने कहा कि बीते चार हफ्तों में सुरक्षाबलों ने जेईएम के 18 आतंकवादियों को मार गिराया है, जिसमें 10 पाकिस्तानी और आठ स्थानीय शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “हमने कश्मीर घाटी में जेईएम नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए आक्रामक कार्रवाई शुरू की है।”

कोर्प्स कमांडर ने हालांकि कहा कि नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लांच पैड अभी भी सक्रिय है और घाटी में और ज्यादा आतंकवादी प्रवेश की ताक में हैं।

सीआरपीएफ महानिरीक्षक(कश्मीर क्षेत्र) जुल्फिकार हसन ने कहा कि मुदासिर खान और उसके सहयोगी का मारा जाना ‘काफी महत्वपूर्ण’ है क्योंकि वे लोग सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले में संलिप्त थे।

उन्होंने हालांकि कहा कि सुरक्षाबलों का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण आतंकवादी, जिसने मुदासिर खान को संगठन में शामिल किया और विस्फोटक मुहैया कराए, उसे पकड़ा जाना बाकी है।

पुलिस ने कहा कि मुदासिर खान त्राल क्षेत्र के मिदोरा गांव का निवासी था। उसके परिवार ने शव की शिनाख्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकवादी का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जेईएम से था और दोनों कई अपराधों समेत सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले में वांछित थे।

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन पर लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों को निशाना बना रहा है।

उन्होंने कहा, “उरी के कमालकोट क्षेत्र में, दो दिन पहले, नियंत्रण रेखा के समीप आबादी वाले क्षेत्र में पाकिस्तानी गोलीबारी में चार नागरिक घायल हो गए थे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)