पुलवामा हमला : 40 जवानों के शहीद होने व 5 के घायल होने की पुष्टि

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 24 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रविवार को फिर से पुष्टि की कि दस दिन पहले हुए पुलवामा आत्मघाती हमले में अर्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हुए व पांच को चोटें आईं।

 सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम. दिनाकरन ने आईएएनएस से कहा, “आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के कुल 40 जवान शहीद हुए व पांच घायल हुए। घायलों में से चार सीआरपीएफ जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।”


दिनाकरन ने यह स्पष्टीकरण तब दिया, जब उनसे यह पूछा गया कि कुछ मीडिया संस्थान अलग-अलग मौत के आंकड़े दे रहे हैं।

जम्मू एवं कश्मीर के अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने 200 किलो विस्फोटक लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर टकरा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

यह बस 78 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी, जिसमें 2547 सीआरपीएफ जवान शामिल थे। पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस भयावह कृत्य की जिम्मेदारी ली है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)