पुलवामा हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाना चाहती हैं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 संयुक्त राष्ट्र, 20 फरवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत ने पुलवामा आतंकवादी हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की अपील की है।

 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के प्रवक्ता रुपर्ट कोल्विले ने जिनेवा में मंगलवार को कहा कि बाचेलेत ने 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की है और प्राधिकारियों से हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की अपील की है।


उन्होंने एक वीडियोकास्ट बीफ्रिंग के दौरान कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि दो परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्र की असुरक्षा को और नहीं बढ़ाएगा।”

एक बयान में कहा गया कि वे भारतीय अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के लिए कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि बाचेलेत उन रिपोर्टो को लेकर चिंतित हैं, जिनमें कहा गया है कि ‘कुछ तत्व कश्मीरी व अन्य मुस्लिम समुदायों को निशाना बनाकर खतरे और हिंसा के संभावित कृत्यों को न्यायोचित ठहराने के लिए पुलवामा हमले का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

कोल्विले ने कहा, “हम आशा करते हैं कि सरकार जातीयता या पहचान के आधार पर पहुंचाए जाने वाले हर तरह के नुकसान से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाना जारी रखेगी।”


इससे पहले बाचेलेत कश्मीर में मानवाधिकार पर टिप्पणी को लेकर भारत की आलोचना झेल चुकी हैं और कोल्विले के बयान में संतुलन दिखाने की कोशिश की गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)