पुलवामा हमले के बाद भी सिद्धू पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 15 फरवरी (आईएएनएस)| पुलवामा आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 45 जवानों के शहीद ्रहोने की घटना की व्यापक निंदा और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग राय रखी और कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रहनी चाहिए। सिद्धू ने कहा, “जहां कहीं भी युद्ध होते हैं व इस तरह (पुलवामा की तरह) की घटनाएं घटित होती हैं, इसके बीच संवाद भी जारी रहना चाहिए। इसका (भारत व पाकिस्तान के बीच मुद्दों का) स्थायी हल खोजने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा, “इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है। सांप के काटे की दवा सांप का जहर होती है।”


उन्होंने दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच मामलों को सुलझाने के लिए बातचीत को सही ठहराया।

सिद्धू ने पुलवामा में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमले की निंदा की, जिसमें 45 जवान शहीद हो गए। लेकिन, उन्होंने कहा कि चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

सिद्धू ने कहा, “इस (हमले) की निंदा सभी के द्वारा की जानी चाहिए। चंद लोगों के लिए आप पूरे राष्ट्र को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हमले के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)