पुलवामा में शहीद बिहार के जवानों के परिजनों को जन अधिकार पार्टी 1-1 लाख रुपये देगी

  • Follow Newsd Hindi On  

कटिहार, 15 फरवरी (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकी हमले में शहीद बिहार के दो जवानों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये आर्थिक सहायता देगी।

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव ने सरकार से इस हमले में शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है।


कटिहार में शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव ने पुलवामा घटना की निंदा करते हुए सरकार से शहीद जवानों के परिवार के लिए मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने कहा, “शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए गए अपनों को तो कोई नहीं लौटा सकता परंतु हमलोगों की यह जिम्मेदारी है कि उनके परिजनों को कभी आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होने दें।”

उन्होंने कहा, “आज देश की जनता आक्रोशित है। आज जनता पूछ रही है कि क्या शहीद होने के लिए केवल सैनिक और सुरक्षा बल हैं, नेता क्यों नहीं शहीद होते?”


सांसद ने कहा कि आज गलत नीति के कारण ही देश के अंदर नक्सलवाद और सीमा पर आतंकवावद की समस्या है, जिसमें जवान शहीद हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शहीद के आश्रित परिवार को पेंशन की व्यवस्था भी जल्द कराई जाए। उन्होंने कहा कि बिहार से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के जो दो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार को जन अधिकार पार्टी की तरफ से एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

इससे पहले जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों में दो बिहार के रहने वाले थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)