पुणे टेस्ट : कोहली दोहरे शतक के करीब, भारत 450 रनों के पार (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| विराट कोहली के नाबाद 194 रनों की पारी के दम पर भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक चार विकेट पर 473 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली के अलावा, ऑलरांडर रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। कोहली अपने करियर के सातवें दोहरे शतक से केवल छह रन दूर हैं।

अगर वह दोहरा शतक जड़ देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 200 रनों के आंकड़े पर पहुंचने के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लेंगे।


लंच के बाद हालांकि, भारत की शुरुआत खराब रही और अजिंक्य रहाणे 59 रन के निजी स्कोर पर स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का शिकार बने। रहाणे के जाने के बाद कोहली ने जडेजा के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और अपने दोहरे शतक के करीब पहुंचे।

इससे पहले, भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत बेहतरीन रही। कोहली और रहाणे ने तीन विकेट पर 273 रनों ने आगे खेलना शुरू किया और मेहमान टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

कोहली ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और कई आक्रामक शॉट भी लगाए, जबकि रहाणे ने एक-दो रन निकालकर उनका साथ निभाया। जल्द ही रहाणे ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।


दूसरी ओर, कोहली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौके के साथ अपने टेस्ट करियर का 26वां पूरा किया। इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह पहला शतक है।

इसी के साथ वह 40 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान बन भी गए हैं। कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का यह 19वां शतक हैं। उनके नाम कप्तान के रूप में वनडे क्रिकेट में 21 शतक हैं।

इस मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग सबसे आगे है। उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में कुल 41 शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ 33 शतकों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

कोहली ने हालांकि, इस दमदार पारी के दम पर कप्तान के रूप में शतक जड़ने के मामले में टेस्ट क्रिकेट में पॉटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पॉटिंग ने भी कप्तान के रूप मे अपने करियर में कुल 19 टेस्ट शतक जड़े थे। दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से अब दूसरे पायदान पर काबिज है।

टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मिथ (25) के नाम है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)