पूर्ण टीकाकरण मिशन 2 दिसंबर से शुरू होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राज्यों में इंटेसिफाइड मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 2.0 को 2 दिसंबर से लागू करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिवों व एनएचएम मिशन निदेशकों व टीकाकरण अधिकारियों से बातचीत की। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, हिमाचल प्रदेश व ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री भी गुरुवार को किए गए वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा में मौजूद रहे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आईएमआई 2.0 का मकसद 27 राज्यों के 272 जिलों में पूर्ण टीकाकरण कवरेज के लक्ष्य को हासिल करना है और इसे उत्तर प्रदेश व बिहार में ब्लॉक स्तर (652 ब्लॉकों) पर लागू किया जाएगा।


हर्षवर्धन ने कहा, “हमें 90 फीसदी टीकाकरण कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने की जरूरत है, हम सब को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा टीके से बचाव वाली बीमारियों से नहीं मरे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)