पुर्तगाल के डिफेंडर पेपे ने एफसी पोटरे से किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

 लिस्बन, 8 जनवरी (आईएएनएस)| पेपे के नाम से मशहूर पुर्तगाल के डिफेंडर केपलर लावेरान लिमा फेरेरिया एक बार फिर एफसी पोटरे लौट आए हैं।

 पुर्तगाल के फुटबाल क्लब ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पेपे इससे पहले 2004-2007 के बीच पोटरे में खेले थे। इसके बाद वह स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड में गए थे।


स्पेनिश क्लब में वह 2007 से 2017 के बीच तक रहे।

क्लब ने एक बयान में कहा, “पेपे वापस एफसी पोटरे में आ रहे हैं। उन्होंने क्लब के साथ ढाई सीजन का करार किया है जो 30 जून 2021 तक रहेगा।”

पेपे पोटरे में तुर्की के क्लब बेसिक्टास से फ्री ट्रांसफर के जरिए आ रहे हैं। नया करार पेपे को अपने रियल मेड्रिड के पूर्व साथी और स्पेनिश गोलकीपर इकर कास्लिास से मिलवाएगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)