पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 9 फरवरी (आईएएनएस)। चंदननगर के पूर्व पुलिस आयुक्त हुमायूं कबीर मंगलवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

कुछ व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए, कबीर ने पिछले महीने अपनी सेवानिवृत्ति के मुश्किल से तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह गौरव शर्मा को नियुक्त किया गया है, जो कोलकाता पुलिस में संयुक्त आयुक्त (प्रतिष्ठान) थे।


2003-बैच के आईपीएस अधिकारी पूर्वी बर्दवान में एक राजनीतिक रैली के दौरान तृणमूल सुप्रीमो बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।

इससे पहले, कबीर की पत्नी अनिंदिता दास कबीर बंगाल में सत्तारूढ़ गठन में शामिल हो गई थीं।

चंदननगर पुलिस आयुक्त के रूप में कबीर की भूमिका पिछले सप्ताह सुर्खियों में तब आई ,जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक इन कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से 20 जनवरी को एक रैली में गोली मारो के नारे लगाए थे।


भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में एक रोड शो में यह नारे लगाए गए थे, जो पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)