पूर्वाचल : बलिया में करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

बलिया (उप्र), 24 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मोतिरापुर गांव में चेन्नई से लौटे एक प्रवासी मजदूर की बिजली का करंट लगने से शनिवार रात मौत हो गयी।

रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक(एसएचओ) सुरेंद्रनाथ सिंह ने रविवार को बताय, “मोतिरापुर गांव में मुहर्रिर राजभर(22) नामक प्रवासी मजदूर अन्य सात मजदूरों के साथ शनिवार शाम को चेन्नई से घर वापस लौटा था और ग्राम प्रधान ने सभी को एक निजी नलकूप के पास एकान्तवास के लिए ठहरा दिया था।”


एसएचओ ने बताया कि रात में नलकूप में नहाने के बाद मुहर्रिर राजभर अपने गीले कपड़े वहीं तार में सूखने के लिए डाल रहा था, तभी वह प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया, “पुलिस ने रविवार सुबह प्रवासी मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच आरंभ कर दी है।”

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)