राहुल के वायनाड में मास्क न लगाने पर 5000 रुपये जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वायनाड जिले के पुलिस अधीक्षक आर. इलांगो ने घोषणा की है कि सार्वजनिक स्थलों पर जो कोई बिना मास्क लगाए पाया जाएगा, उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

वायनाड लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करते हैं।


राज्य में एक और दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, जिस दुकान में सैनिटाइजर या साबुन उपलब्ध नहीं रहेगा, उसके मालिक पर 1000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

वायनाड जिला फिलहाल ग्रीन जोन में है। इस जिले में अभी तक एक भी कोराना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। जिले के 842 लोग अपने घर में ही खास निगरानी में हैं और नौ संदिग्ध मरीज विभिन्न अस्पतालों में है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कुछ लोगों से फोन पर बात की थी और उन्हें भरोसा दिलाया है कि लॉकडाउन में छूट दिए जाने पर वह वायनाड आएंगे।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)