राहुल को पार्टी प्रमुख बनाए रखने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें, इस मांग को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में वह लोग भी शामिल थे जिन्होंने राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

प्रदर्शन करने वालों में दिल्ली के पार्टी नेता राजेश लिलोथिया, शोभा ओझा और जगदीश टाइटलर शामिल रहे।


लिलोथिया ने आईएएनएस से कहा, “हमारी मांग है कि राहुल जी को अपने पद पर बने रहना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि लोकसभा में मिली हार की जिम्मेदारी पार्टी के सभी नेताओं की है और गांधी को अकेले दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

इससे एक दिन पहले ही पांच कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राहुल से मुलाकात की थी और उनसे आग्रह किया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पार्टी का नेतृत्व करें।


कांग्रेस द्वारा सिर्फ 52 लोकसभा सीटें जीतने के बाद गांधी ने पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने की पेशकश की है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)