राहुल ने प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर सरकार के पक्ष पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 26 जनवरी को किसानों की ओर से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता ने कहा, जब 60 किसान शहीद हुए हैं तो मोदी सरकार शर्मिदा नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर रैली पर वह शर्मिदा है।


पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से दुर्घटनाओं, आत्महत्या या अन्य कारणों से लगभग 60 किसानों की मौत हो गई है।

केंद्र ने दिल्ली पुलिस के माध्यम से, सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली/वाहन मार्च या किसी भी रूप में प्रदर्शन पर निषेधाज्ञा लगाने की मांग की गई थी।

केंद्र ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न स्रोतों के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियों के संज्ञान में यह आया है कि विरोध करने वाले व्यक्तियों/ संगठनों के छोटे समूह ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर-ट्रॉली/वाहन मार्च निकालने की योजना बनाई है।


केंद्र ने कहा, समारोह में कोई व्यवधान या किसी तरह की बाधा न केवल कानून और व्यवस्था, सार्वजनिक हित के खिलाफ होगा, बल्कि राष्ट्र के लिए एक बड़ी शर्मिदगी भी होगी।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)