राहुल ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा की शक्तियों को छीनने के विरोध में विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। राहुल ने कहा है कि राफेल सौदे की जांच से बचने के लिए ऐसा किया गया है ।

दक्षिण दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई मुख्यालय तक संक्षिप्त मार्च में जनता दल-यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के डी. राजा सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए।


इस प्रदर्शन में लगभग 3,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारे लगाए।

कांग्रेस नेताओं ने देशभर में सीबीआई के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन भी किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने लखनऊ में इस प्रदर्शन मार्च की अगुवाई की।


राहुल ने गुरुवार को कहा था कि वर्मा को हड़बड़ी में इसलिए हटाया गया क्योंकि वह विवादस्पद राफेल सौदे की जांच करने वाले थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)