राहुल, पवार से मिले नायडू, उप्र में मायावती, अखिलेश से करेंगे मुलाकात (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के मद्देनजर गैर-भाजपा सरकार गठन करने की कोशिश में विपक्षी पार्टियों तक पहुंच बनाना जारी रखा है।

उन्होंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की और फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से चुनाव बाद के परिदृश्य में संभावित गठबंधनों के संबंध में चर्चा करने के लिए मुलाकात की।


नायडू के शनिवार शाम को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से मिलने की उम्मीद है।

ऐसे विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत कर, जो एक-दूसरे के साथ सहज नहीं हैं, नायडू स्पष्ट रूप से एक मध्यस्थ बन गए हैं।

उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि उनके प्रतिद्वंद्वी के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित सभी पार्टियों का गैर-भाजपा महागठंबधन में स्वागत है।


तेदेपा प्रमुख ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से भी मुलाकात की और उस पर पक्षपातपूर्ण और सरकार समर्थक होने का आरोप लगाया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)