राजनाथ दक्षिण कोरिया में रक्षा दिग्गजों से मुलाकात करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार से शुरू हो रहे पूर्वी एशियाई देश के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत और दक्षिण कोरिया के रक्षा दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य भारत और दक्षिण कोरिया के बीच रक्षा उद्योग के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना है।

सिंह अपने दो देशों के दौरे के अंतिम चरण में गुरुवार को सियोल जाएंगे। उनके दौरे की शुरुआत सोमवार को जापान से हुई थी।


राजनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया, “सियोल में बी2जी बैठक के बाद एक सीईओ फोरम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत-कोरिया गणराज्य (आरओके) रक्षा उद्योग सहयोग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दोनों पक्षों के रक्षा उद्योग के सदस्य भाग लेंगे।”

भारत और जापान ने मंगलवार को सिंह के देश के दौरे की समाप्ति के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया था, जिसमें दोनों देशों ने आपसी संबंध के कई मुद्दों के प्रति बचनबद्धता दोहराई थी।

दोनों देशों ने रणनीतिक और रक्षा सहयोग में भी अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी।


सिंह ने अपने दौरे के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करने के अलावा अपने जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया से भी मुलाकात की। वह दक्षिण कोरिया में भी देश के प्रधानमंत्री ली नाक-योन से मुलाकात करने के अलावा अपने दक्षिण कोरियाई सकमक्ष जियोंग कियोंग-डू से वार्ता करेंगे।

सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “कोरिया गणराज्य के साथ द्विपक्षीय वार्ता कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा शामिल है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)