राजनीति में आना चाहती हैं फर्राटा धावक दुती चंद

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है। दुती ने सोमवार को ट्वीट किया, “मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी। मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है। मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं।”

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है। वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में कूदेंगी।


उन्होंने ट्वीट किया, “अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं। अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है।”

23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)