राजनीति में प्रवेश करने के कार्डी बी के बयान का सैंडर्स ने किया समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 17 जनवरी (आईएएनएस)| रैपर कार्डी बी के राजनेता बनने वाले बयान का अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंर्ड्स ने समर्थन किया है। कार्डी बी ने 12 जनवरी को ट्विटर के माध्यम से अपने फॉलोवर्स को अपनी हालिया रूची के बारे में बताते हुए लिखा था, “मुझे लगता है कि मैं एक राजनेता बनना चाहती हूं। मुझे सरकार से लगाव है, जबकि मैं अपने सरकार से सहमत भी नहीं हूं।”

रैपर ने आगे लिखा, “मैं वॉर डॉक्यूमेंट्री देख रही थी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी देश के पास कितना हथियार है, आपको लोगों की जरूरत पड़ती है! आप कैसे किसी देश के खिलाफ जाने की कोशिश कर सकते हैं और संभवत: एक युद्ध की शुरुआत तब कर सकते हैं जब इस देश में देशभक्ति की ही कमी है? मैंने मुश्किल से ही लोगों को दावा करते देखा है कि उन्हें अमेरिकी होने से प्यार है।”


वहीं सैंडर्स को विश्वास है कि रैपर कांग्रेस की एक शानदार सदस्य बन सकती हैं।

सैंडर्स ने टीएमजेड डॉट कॉम से कहा, “देश में क्या हो रहा है कार्डी बी इसे गहराई से समझ रही हैं। वह जानती है कि गरीबी और संघर्ष में रहना क्या होता है, और उनका यह अनुभव राजनीति के लिए अच्छा होगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)