राजस्थान : दो लोगों के सामाजिक बहिष्कार पर पंचायत के नौ सदस्य गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। जयपुर में सामुदायिक पंचायत में देरी से पहुंचने पर दो भाईयों के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार का आदेश देने और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चित्तौड़ कोतवाली पुलिस स्टेशन एसएचओ तुलसीराम प्रजापति ने कहा, इस वर्ष फरवरी में, आज्ञा का पालन नहीं करने के लिए पंचायत सदस्यों ने दो के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार और 20,000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया।


पुलिस ने कहा, पीड़ित कमलेश और किशनलाल ने 13 दिसंबर को इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। दोनों ने जुर्माने की आधी राशि भी जमा कर दी है।

चित्तौड़खेड़ा में नई अबादी के निवासी दोनों भाईयों ने यह भी दावा किया कि दोनों को सामुदायिक पंचायत सदस्यों के जूतों को अपने सिर पर एक घंटे तक रखना पड़ा, लेकिन एसएचओ ने कहा कि पुलिस जांच के दौरान इस आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)