राजस्थान के राज्यपाल ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 1 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को सोमवार को यहां राजभवन में कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।

राज्यपाल मिश्रा ने कम समय के भीतर वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया।


उन्होंने सभी से वैक्सीन शॉट्स लेने की अपील की और साथ ही कहा कि दोनों शॉट्स बिना किसी हिचकिचाहट के प्राप्त करें।

उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त करने के बाद लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। साथ ही मास्क पहनना और लगातार इंटरवल पर हाथ साफ करना चाहिए।

उन्हें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और प्रिंसिपल सुधीर भंडारी की देखरेख में वैक्सीन दी गई।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)