राजस्थान सीमा पर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

  • Follow Newsd Hindi On  

 जयपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

  इन बलों में बीएसएफ, सेना व वायुसेना शामिल हैं। एक अधिकारी ने कहा, “वायुसेना के लड़ाकू विमान राज्य की पश्चिमी सीमा पर गश्त कर रहे हैं। सीमांत शहर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्री गंगानगर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।”


अधिकारी ने कहा कि सीमांत गांवों में गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।

इस बीच रक्षा सूत्रों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा, “हम सभी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)