राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में आजाद की जगह लेंगे खड़गे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में गुलाम नबी आजाद की जगह लेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी ने खड़गे को विपक्ष का नेता नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है।


हालांकि, उच्च सदन कार्यालय के चेयरमैन की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे पिछली लोकसभा में कांग्रेस के नेता थे।

मनमोहन सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे खड़गे का राजनीति में लंबा करियर है और वह दलित समुदाय से हैं और कर्नाटक में कांग्रेस के शासन के दौरान मंत्री थे।


सूत्रों का कहना है कि दलित होने के नाते और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य कर्नाटक से आने वाले, खड़गे पार्टी में शीर्ष विकल्प हो सकते हैं।

वह एक हिंदी भाषी नेता भी हैं, जो कांग्रेस को हिंदी भाषी क्षेत्रों में सहज बनाएगा। वह पार्टी नेतृत्व के करीब माने जाते हैं और राहुल गांधी और सोनिया गांधी के साथ उनका अच्छा तालमेल है।

नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद 15 फरवरी को राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)