राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में उप्र के 2 आईएएस अधिकारी शामिल होंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 19 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली में बुधवार शाम होने वाली श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित किए गए अधिकारियों में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज झा शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारी ट्रस्ट में पदेन सदस्य हैं और इस प्रक्रिया में कानून-व्यवस्था की स्थिति की देखरेख करते हुए मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।


राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता चंपत राय बैठक के लिए पहले से दिल्ली में हैं।

ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर निर्माण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है, और इसी दिन धन के स्रोत पर भी बातचीत हो सकती है।

राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को ट्रस्ट के प्रमुख के. परासरन के दिल्ली निवास पर शाम पांच बजे होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)