राणा दग्गुबती पर भाई-भतीजावाद का आरोप, अभिनेता ने दिया जवाब

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेता राणा दग्गुबती स्वाभाविक तौर पर तब आक्रोशित हो जाते हैं, जब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भाई-भतीजावाद से जोड़कर ट्रोल करते हैं। राणा, सुरेश प्रोडक्शन के मालिक व तेलुगू प्रोड्यूसर दग्गुबती सुरेश बाबू के बेटे हैं। वहीं उनके दादाजी डी. रामानायडू हैं, जो कि टॉलीवुड का लोकप्रिय नाम है। उनके चाचा तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश हैं और वहीं उनके चचेरे भाई नए दौर के तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य हैं।

दर्शकों के वर्ग की यह धारणा है कि राणा को यह सफलता उनके पिता, दादा की वजह से मिली है। एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में राणा के एक साक्षात्कर की एक तस्वीर साझा की, जिसका शीर्षक था, “मैं 10वीं कक्षा में असफल हुआ था, लेकिन उसने मुझे मेरे सपनों को पूरा करने से कभी हतोत्साहित नहीं किया।”


यूजर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “क्योंकि मेरे परिवार का एक बड़ा प्रोडक्शन हाउस और एक बड़ा स्टूडियो है।”

इस पर राणा ने प्रतिक्रिया दी, “अपने सपनों का अनुसरण तब भी करें, जब दुनिया कहे कि आप असफल हो!!”

वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो राणा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में नजर आएंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)