राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप : थापा, हसमुद्दीन ने जीते स्वर्ण

  • Follow Newsd Hindi On  

 बद्दी (हिमाचल प्रदेश), 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन गुरुवार को फाइनल में सर्विसेस के मुक्केबाजों का दबदबा रहा, जहां उसके तीन मुक्केबाजों शिवा थापा (63 किलोग्राम), मोहम्मद हसमुद्दीन (57) और पीएल प्रसाद (52) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए।

  प्रतियोगिता में सर्विसेस नौ पदक (छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) जीतकर 62 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि रेलवे और हरियाणा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।


राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने गुरुवार को फाइनल में रेलवे के सचिन सिवाक को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

63 किग्रा में असम के थापा ने सर्विसेस के आकाश को 4-1 से स्वर्ण पदक हासिल किया। सर्विसेस के ही प्रसाद ने रेलवे के आशीष इंशा को 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

69 किग्रा में सर्विसेस के नवीन बोरा ने गुजरात के जयेश देसाई को हराया। 75 और 91 किग्रा में रोहित टोकस और नमन तंवर के चोटिल होने के कारण मुकाबले से हटने से चलते हरियाणा के अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित किया गया।


52 किग्रा के फाइनल में सर्विसेस के विनोद तंवर ने महाराष्ट्र के अजय पेंदोर को 4-1 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा किया।

सात दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 39 टीमों के 308 मुक्केबाजों ने भाग लिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)