राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए एनआरएआई की पसंद अंजुम, मनु और राणा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) ने महिला राइफल निशानेबाज अंजुम मौदगिल का नाम देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजने का फैसला किया है। अंजुम के अलावा संघ ने पिस्टल शूटर मनु भाकेर, सौरव चौधरी, इलावेनिल वालाविरान और अभिषेक वर्मा का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजने के चिन्हित किए हैं।

संघ ने कोच जसपाल राणा का नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नामांकित करने का फैसला किया है।


एनआरएआई के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, “हमारे निशानेबाजों का पिछला सीजन शानदार रहा है और इसी करण हमें नामों का चयन करने में काफी परेशानी हुई।”

उन्होंने कहा, “जिन लोगों के नाम अवार्ड के नामांकन के लिए चुने गए हैं, मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग इस साल चूक गए वो हमें अगली बार अपने प्रदर्शन से मजबूर करेंगे कि हम उनका नाम भेजें। मेरा मानना है कि सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और अगर वह इसी तरह से अपना खेल जारी रखते रहे तो काफी कुछ हासिल करेंगे।”

एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, “यह नाम खेल मंत्रालय को जल्द ही भेजे जाएंगे।”


अंजुम को पिछले साल अर्जुन अवार्ड मिला था। वह भारत के लिए ओलम्पिक कोटा हासिल करने में सफल रही हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)