रायपुर के चौक-चौराहों पर वाहनों के अंदर तक कैमरे की नजर

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजधानी रायपुर के चौक-चौराहों को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजना के तहत लगाए गए कैमरों की सर्विलांस पर ले लिया गया है, और ये कैमरे वाहनों के अंदर तक की तस्वीर लेने में सक्षम हैं। स्मार्ट सिटी के एमडी रजत बंसल के मुताबिक, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, और इस परियोजना को दक्ष नाम दिया गया है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की निगरानी रखने रिकार्डिग का भी उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में गाड़ियों से बड़ी रकम और चांदी बरामद होने के बाद पुलिस और एल एंड टी के कर्मचारी यातायात नियंत्रण कक्ष परिसर में बने दक्ष मुख्यालय से राजधानी की सड़कों पर दौड़ने वाले हर वाहनों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इस योजना के तहत लगाए गए कैमरों के लैंस की क्षमता इतनी अधिक है कि ये गाड़ियों की नंबर प्लेट तो क्या विंड शील्ड के अंदर तक भी झांक सकते हैं। इससे पुलिस और प्रशासन दोनों को संदिग्ध वाहनों की पहचान करने में आसानी हो रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)