रबाडा पर लगा एक टेस्ट का बैन

  • Follow Newsd Hindi On  

पोर्ट एलिजाबेथ, 17 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर शुक्रवार को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक नकारात्मक अंक भी दिया गया है। रबाडा पर इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसमें खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार शामिल है। इस कारण वह चौथे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे।

रबाडा को अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसमें इस तरह की भाषा या एक्शन का उपयोग शामिल है जिससे दूसरे खिलाड़ी को उकसाया जाए।


रबाडा ने रोए रूट को आउट करने के बाद इसी तरह का व्यवहार किया था। रबाडा ने अपनी गलती मान ली है और मैच रैफरी द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया। इसलिए किसी तरह की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

रबाडा को इसके कारण एक नकारात्मक अंक मिला और अब उनके नकारात्मक अंकों की संख्या चार हो गई है जिसके कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है और वह अगला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)