रेलवे अनधिकृत पेयजल ब्रांडों पर रोक लगाएगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अनधिकृत पेयजल के ब्रांडों की बिक्री पर कार्रवाई करते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने 1371 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 69,000 बोतलों को जब्त किया।

मुहिम ‘ऑपरेशन थर्स्ट’ की शुरुआत 8-9 जुलाई को की गई और उल्लंघन करने वालों पर 6,80,855 रुपये का जुर्माना लगाया गया।


एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में चार पैंट्री कार मैनेजर शामिल हैं। रेलवे स्टेशनों के कई स्टालों को अनधिकृत ब्रांडों के पेयजल की बोतलों को पैक कर बेचते पाया गया है।

भ्रष्टाचार की जड़ तक जाने के इरादे के साथ विशेष मुहिम में प्रिंसिपल चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर लगातार कार्रवाई करेंगे।

सभी जोनल प्रिंसिपल चीफ सिक्युरिटी कमिश्नरों (पीसीएससी) को अनधिकृत पैक पेयजल ब्रांडों की बिक्री पर कार्रवाई करने को कहा गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)