रेपो रेट में लगातार पांचवीं बार कटौती (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी नीतिगत फैसलों में फिर नरमी दिखाते हुए में प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में लगातार पांचवीं बार कटौती की। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक में रेपो दर 25 आधार अंक घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है।

केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट 5.40 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है।


उसी प्रकार, रिवर्स रेपो रेट 4.90 फीसदी कर दिया गया है और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी(एमएसएफ) रेट और बैंक रेट 5.40 फीसदी कर दिया गया है।

पॉलिसी स्टेटमेंट में कहा गया, ” यह सुनिश्चित करते हुए कि महंगाई लक्ष्य के भीतर रहे, एमपीसी ने निर्णय लिया है कि जब तक ग्रोथ में फिर से नई जान नहीं आ जाती है, वह अपना उदार रूख कायम रखेगा। ”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)