ऋणदाताओं से सौदा होने पर जी के शेयर 16 फीसदी चढ़े

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)| जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लि. (जीईईएल) के शेयरों में बीएसई सेंसेक्स पर सोमवार को सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा, जब जी और एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि कंपनी प्रबंधन का ऋणदाताओं के साथ सौदा हो गया है, जिनके पास समूह के प्रवर्तकों द्वारा गिरवी रखे गए शेयर हैं।

  जीईईएल का शेयर बीएसई पर सोमवार को 16.64 फीसदी या 53.15 अंकों की तेजी के साथ 372.50 पर बंद हुआ, जबकि पिछले सत्र में यह 319.35 पर बंद हुआ था।


जी ने रविवार देर रात कहा था कि उसका अपने ऋणदाताओं के साथ सौदा हो गया है, जिसके कारण अब कंपनी को डिफाल्ट घोषित नहीं किया जाएगा, जिसके डर से पिछले हफ्ते कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट रही थी।

शुक्रवार को एक मीडिया रपट में कहा गया कि जी के प्रमोटर एस्सेल समूह साल 2016 के नवंबर में की गई नोटबंदी के बाद धनशोधन में शामिल रही थी। उसके बाद कंपनी की एंटरटेन इकाई के शेयरों में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी और कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 14,000 करोड़ रुपये की कमी आई थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)