रियलमी की 6000 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन बनाने की योजना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। रियलमी 6आई को 5,000 एमएएच बैटरी के साथ सफलतापूर्वक पेश करने के बाद अब कंपनी इसी तरह की क्षमता के साथ नाजरे सीरीज लॉन्च करने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आगामी डिवाइस में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आने की योजना बना रही है।

एक विशेष बीएलपी793 बैटरी पैक के लिए एक टीयूवी प्रमाणन फाइलिंग से पता चला है कि कंपनी 6,000 एमएएच की क्षमता के साथ आ रही है।


जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के अनुसार, 6,000 एमएएच की खास क्षमता में 5,860 एमएएच क्षमता प्रीसाइज रूप से मौजूद होगी।

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 11 मई को अपनी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन नाजरे सीरीज लांच करने जा रहा है।

कंपनी ने कहा कि इस सीरीज को हम लांच करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी इसे यूट्यूब चैनल पर अपने रियलमी के अकाउंट से 11 मई को स्ट्रीम करेगी।


नई सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे, नाजरे10 और नाजरे10ए और संभावना है कि दोनों मध्य रेंज और बजट मूल्य सेगमेंट में होंगे।

नाजरे 10 के पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है, जबकि नाजरे 10ए में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा। स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध होगा।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)