रंग लाई एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की नई प्रणाली, 11 लाख से ज्यादा उद्यमों का हुआ पंजीकरण

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 7 नवंबर(आईएएनएस)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से एमएसएमई पंजीकरण की नई ऑनलाइन प्रणाली मानकों पर खरी उतरी है। 1 जुलाई, 2020 से नई व्यवस्था शुरू होने के बाद से इस पर 11 लाख से अधिक उद्यमों ने पंजीकरण कराया है।

खास बात है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने पहली जुलाई 2020 को एमएसएमई की परिभाषा और पंजीकरण की प्रक्रिया को संशोधित किया था। उसी दौरान पंजीकरण के लिए एक नया पोर्टल भी शुरू हुआ था। यह पोर्टल सीबीडीटी और जीएसटी नेटवर्क के साथ-साथ सरकारी ई बाजार जीईएम के साथ समेकित रूप से एकीकृत है। अब एमएसएमई पंजीकरण पूरी तरह से कागज रहित प्रक्रिया बन चुकी है।


मंत्रालय ने अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी प्रतिष्ठानों जैसे एमएसएमई-डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, एनएसआईसी, केवीआईसी और कॉयर बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि वे उद्यम पंजीकरण के लिए उद्यमियों को अपना पूरा सपोर्ट दें। इसी तरह, सभी जिला मजिस्ट्रेटों और जिला उद्योग केंद्रों को एमएसएमई पंजीकरण में तेजी लाने का अनुरोध किया गया है। पंजीकरण से संबंधित एमएसएमई की शिकायतों को निराकरण देश के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष और 68 राज्य नियंत्रण कक्षों के नेटवर्क के माध्यम से चैंपियंस प्लेटफॉर्म के द्वारा किया जा रहा है।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)