रणजी ट्रॉफी : घोष के दोहरे शतक से रेलवे मजबूत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| अरिंदन घोष के नाबाद दोहरे शतक के दम पर रेलवे ने यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। रलेवे ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 545 रनों पर घोषित की। हिमाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए। रेलवे ने विशाल स्कोर खड़ा कर 262 रनों की बढ़त ले ली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल प्रदेश ने बिना किसी विकेट के 24 रन बना लिए हैं। वह अभी भी रेलवे से 238 रन पीछे है।

रेलवे ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 291 रनों के साथ की। घोष ने अपनी पारी को 111 रनों से आगे बढ़ाया। उनके साथ कप्तान कर्ण शर्मा ने भी दूसरे दिन के अपने स्कोर में अच्छा खासा इजाफा किया और 177 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।


घोष को उनके बाद हर्ष त्यागी और फिर प्रदीप का अच्छा साथ मिला जिन्होंने उनको दोहरा शतक पूरा करने में मदद की। हर्ष ने 25 और प्रदीप ने 52 रन बनाए। प्रदीप, घोष के साथ नाबाद लौटे।

प्रदीप ने अपनी नाबाद पारी में 398 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और पांच छक्के लगाए। प्रदीप ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 86 गेंदें खेलीं और तीन चौकों के अलावा चार छक्के मारे।

हिमाचल प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक अपना कोई भी विकेट नहीं खोया है। प्रशांत चोपड़ा 23 और अंकुश बैंस एक रन बनाकर खेल रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)