रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करेंगे ध्रुव शोरे

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| अनुभवी बल्लेबाज ध्रुव शोरे रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। ध्रुव ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया। दिल्ली भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत को संभावित टीम में जगह मिली थी लेकिन इन्हें अंतिम टीम में नहीं चुना गया है।

अतुल वासन की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने चार स्टैंडबाय चुना है, जिनमें प्रांशु विजयरन, सारंग रावत, क्षितिज शर्मा और करण डागर हैं।

दिल्ली टीम : ध्रुव शोरे (कप्तान), नीतीश राणा (उप-कप्तान), कुणाल चंदेला, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बारोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयल, कुंवर बिधूड़ी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)