रणवीर-दीपिका ने पीएम-केयर्स फंड में दिया योगदान

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ जंग में जीत हासिल करने के लिए देशवासियों सहित बॉलीवुड के तमाम सितारें भी मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं और अब इस कड़ी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ गया है। इस मशहूर जोड़ी ने पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक अनुदान देने का फैसला लिया है। रणवीर और दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकांउट में इस बात का ऐलान किया है कि वे राहत कोष में योगदान दे रहे हैं। हालांकि वे कितने पैसे जमा करा रहे हैं इसका खुलासा नहीं किया है।

इन्होंने लिखा है, “इस तरह के हालात में हर एक प्रयास मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता से पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्प लेते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप भी ऐसा ही करेंगे। इस घड़ी में हम सब साथ हैं और हम इस पर जीत हासिल करेंगे। जय हिंद।”


इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सितारें कोविड-19 राहत कोष में अपना योगदान दे चुके हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)