रोनोजय दत्ता इंडिगो के सीईओ नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| इंटरग्लोब एविएशन की स्वामित्व वाली इंडिगो के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफे में 75 फीसदी की गिरावट दर्ज करने के एक दिन बाद एयरलाइन ने विमानन उद्योग के अनुभवी रोनोजय दत्ता को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की है, जो गुरुवार से प्रभावी होगी।

 एयरलाइन के निदेशक मंडल ने इसके अलावा स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक मेलेवेटिल दामोदरन को कंपनी के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की है।


बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा, “निदेशक मंडल ने अपनी गुरुवार की बैठक में रोनोजय दत्ता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की है, जो 24 जनवरी से प्रभावी होगा।”

यह पद तत्कालीन अध्यक्ष आदित्य घोष के साल 2018 में एक दशक तक कंपनी की अगुवाई करने के बाद इस्तीफा दे देने के बाद से ही खाली था।

दत्ता ने आईआईटी और हावर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और हाल ही में वे एयरलाइंस से सलाहकार के रूप में जुड़े थे।


इससे पहले वे विमानन और अवसंरचना क्षेत्र की निवेश सलाहकार फर्म एसीओ इंवेस्टमेंट के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक रह चुके हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)