RRB CBT 2020 Answer Key: आरआरबी सीबीटी परीक्षा 2020 की आंसर की जारी, जानें डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  

RRB CBT 2020 Answer Key: आरआरबी मिनिस्टीरियल व आइसोलेटेड सीबीटी परीक्षा की आंसर (RRB CBT 2020 Answer Key) की 22 फरवरी 2021 को जारी की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) ने इस संबंध में अपनी अधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर सूचना प्रकाशित की है। बोर्ड आंसर की अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। आंसर की 22 फरवरी शाम बजे से 28 फरवरी शाम 6 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

बोर्ड की ओर से अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 15 से 18 दिसबंर 2020 और सात जनवरी 2021 को किया गया था।


आरआरबी (RRB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन CEN-03/2019 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा {सीबीटी} का आयोजन 15-12-2020 से 18-12-2020 तक और 07-01-2021 को किया गया था।

इस परीक्षा में शामिल होने किसी कैंडिडेट्स को किसी भी प्रश्न/उत्तर पर कोई भी ऑब्जेक्शन है तो वे उसे 28 फरवरी को 18 .00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रूपये प्रति क्वेश्चन की दर से शुल्क भी जमा करना होगा। कैंडिडेट्स की आपत्ति सही पायी गई तो उसे उसके द्वारा जमा किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

RRB NTPC CBT 2020 आंसर की- जल्द जारी होंगें

आरआरबी एनटीपीसी पदों के लिए हुई सीबीटी परीक्षा के आंसर की भी जल्द जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में करीब 1.25 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। अधिक संख्या होने के कारण एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा के अभी तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी और यह परीक्षा का 12 फरवरी 2021 तक चली।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)