RRB NTPC Admit Card: कल जारी होगा एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
RRB NTPC Admit Card: कल जारी होगा एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें डिटेल्स

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कल यानी 24 दिसंबर को एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा 28 दिसंबर से होगी और एडमिट कार्ड चार दिन पहले जारी किया जाता है। इसलिए, आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 24 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

यह परीक्षा 35,208 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा के तहत कुल 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है। कोरोना महामारी के चलते संबंधित सावधानियों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। मास्क पहनना अनिवार्य है। प्रवेश करने से पहले उम्मादवारों के तापमान की जाँच की जाएगी। निर्धारित सीमा से अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार परीक्षा स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।


बता दें कि आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एक मॉक टेस्ट लिंक पहले से सक्रिय है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे मॉक टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं और परीक्षा के लिए अभ्यास कर सकते हैं। परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा मार्च में समाप्त होगी।

RRB NTPC चयन प्रक्रिया

– सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी 1 और सीबीटी 2 होंगे। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।


– स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।

– वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

– सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

– इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

-फाइनल सेलेक्शन ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)