रतलाम में विकसित होगा मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन

  • Follow Newsd Hindi On  

रतलाम (मप्र), 7 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन विकसित किया जाएगा। इसके विकसित होने से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

बताया गया है कि मुंबई-रतलाम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर 1800 हेक्टेयर क्षेत्र में मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन विकसित होगा। रतलाम से मात्र पांच किलोमीटर दूरी से क्रियान्वित होने वाली इस परियोजना के विकास के लिए 1800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।


रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप ने बताया कि परियोजना में 18 हजार करोड रुपए का निवेश संभावित है। इससे लगभग 24 हजार लोगों को पूर्णकालिक रोजगार मिल सकेगा। क्षेत्र में दो हजार चार सौ वृहद तथा सूक्ष्म इकाईयां स्थापित होंगी जिनके माध्यम से न केवल औद्योगिक विकास होगा बल्कि कृषि क्षेत्र का भी कायाकल्प हो जाएगा। स्थानीय कृषि उत्पादों पर आधारित प्रसंस्करण उद्योग बड़ी संख्या में स्थापित होंगे।

बताया गया है कि रतलाम निवेश क्षेत्र में आने वाली 1800 हेक्टेयर भूमि में ग्राम बिबड़ौद के अलावा जामथुन, पलसोड़ी, जुलवानिया, रामपुरिया तथा सरवनीखुर्द गांव की भूमि शामिल है। रतलाम रेलवे का महžवपूर्ण जंक्शन होने के साथ दिल्ली-मुम्बइ, पीथमपुर, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से सीधा कनेक्टेड है। रतलाम से इंदौर एयरपोर्ट मात्र 140 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा रतलाम से कांडला-मुम्बई बंदरगाहों की दूरी मात्र 600 किलोमीटर है।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)