रूस : अस्पताल में आग लगने से 5 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

मॉस्को, 12 मई (आईएएनएस)। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के चलते पांच लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवा के एक सूत्र के हवाले से मंगलवार को इस हादसे की जानकारी मिली है।

सूत्र ने रूसी समाचार एजेंसी टास को बताया, “सेंट जॉर्ज अस्पताल में कृत्रिम वेंटिलेशन मशीनों में रखे पांच मरीजों की इस आग में मौत हो चुकी है।”


इस आग पर काबू पा लिया गया है।

रूसी आपातकालीन मंत्रालय की प्रेस सेवा ने टास को बताया, “यह दस वर्ग मीटर की सीमा तक फैला।” इसके साथ ही यह भी बताया गया कि 150 लोगों को अस्पताल से निकाल लिया गया है।

आपातकालीन सेवाओं में एक सूत्र के मुताबिक, वेंटिलेशन की मशीनों में शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट आग लगने की वजह हो सकती है।


मार्च के महीने से सेंट जॉर्ज अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)